1. मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है, देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है। 2. चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो, लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो। 3. जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है 4. मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुं तो तिरंगा कफ़न चाहिये जय हिन्द 5. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना, कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्क की, कभी सरहद पर चल के देख लेना!!! जय हिन्द, जय भारत 6. कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना! कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना!! 7. ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है; हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 8. चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा, यूँ ही नहीं मिली थी आजादी ख़ैरात में। जश्न-ए-आज़ादी मुब...
https://independenceday202o.blogspot.com/ https://independenceday202o.blogspot.com/ https://independenceday202o.blogspot.com/ https://independenceday202o.blogspot.com/ https://independenceday202o.blogspot.com/ https://independenceday202o.blogspot.com/ https://independenceday202o.blogspot.com/ https://independenceday202o.blogspot.com/ #independenceday2020 #15august #independencedaywishes