1.
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
2.
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।
3.
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
4.
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफ़न चाहिये
जय हिन्द
5.
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफ़ाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना!!!
जय हिन्द, जय भारत
6.
कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना!
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना!!
7.
ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है;
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
8.
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी ख़ैरात में।
जश्न-ए-आज़ादी मुबारक
9.
आओ झुककर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
साल 2020 में हिंदुस्तान अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। देश की आजादी का जश्न मनाने के लिए सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार करने के साथ इसकी तैयारी में भी जुटे हुए हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ था। इतिहास के पन्नों में भारत की आजादी का अध्याय लिखने में कई लोगों का खून लगा है। अंग्रेजों के चंगुल से भारत को आजाद कराने के लिए कई साहसी क्रांतिकारियों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी। देश के लिए मर मिटने वाले जाबांजों की फेहरिस्त बहुत लंबी है जिसमें मंगल पांडे, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, रानी लक्ष्मीबाई, अशफाख उल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आदि का नाम शामिल है।
Comments
Post a Comment